कोटद्वार से देहरादून के लिए ट्रेन संचालित करने की मांग

कोटद्वार,। कोटद्वार से दिल्ली के लिए ट्रेन का संचालन शुरू करने और कोटद्वार से देहरादून के लिए ट्रेन संचालित करने की मांग प्रबल होने लगी है। क्षेत्र के लोग इस मांग पर एकराय होने लगे हैं। वहीं, शासन ने भी कोटद्वार से दिल्ली के लिए सुबह के समय ट्रेन संचालित करने के लिए पत्राचार किया है।

नजीबाबाद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए सुबह ट्रेन चलाने के संबंध में उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा था। जिस पर उत्तराखंड शासन के अपर सचिव ने रेल मंत्रालय के अनु सचिव को पत्र भेजा। जिसमें कोटद्वार से दिल्ली के लिए सुबह ट्रेन संचालित करने संबंधी आमजन की मांग से अवगत कराया है। वहीं, मांग के संबंध में जरूरी कदम उठाते हुए इससे अवगत कराने की बात कही गई है। वहीं, कोटद्वार से दिल्ली के लिए सुबह ट्रेन चलाए जाने की मांग को क्षेत्र के खास और आम नागरिक भी जरूरी मानते हैं। उनका तर्क है कि इससे कोटद्वार एवं आसपास के क्षेत्र के साथ गढ़वाल क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

कोटद्वार से जनशताब्दी ट्रेन शाम 3:35 बजे चलकर रात करीब साढ़े दस बजे दिल्ली पहुंचती है और यह ट्रेन सुबह सात बजे दिल्ली से चलकर दोपहर करीब पौने दो बजे कोटद्वार पहुंचती है। वहीं, कोटद्वार से रात 9:50 बजे एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार के लिए चलकर अगले दिन तड़के साढ़े चार बजे आनंद विहार पहुंचती है और यही ट्रेन रात पौने दस बजे आनंद विहार से चलकर अगले दिन तड़के करीब पौने चार बजे कोटद्वार पहुंचती है। लोगों का कहना है कि समय को देखते हुए इन ट्रेनों का बेहतर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *