हरिद्वार । सिडकुल क्षेत्र में एक फरवरी को हुए सड़क हादसे में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश जारी।
अहमदपुर मोहिदिनपुर, जिला बिजनौर निवासी रूपचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई रवि कुमार रोशनाबाद में नवोदय विद्यालय के पास नाई का काम करता था। एक फरवरी की देर रात नवोदय चौक बिजली घर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश जारी है।