देहरादून- मौसम विभाग ने आज यानी कि शनिवार से पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई है। जिससे ठंड बढ़ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्र प्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादलों के बीच 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं राजधानी देहरादून समेत आस-पास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहने और सुबह हल्का कोहरा छाने की आशंका है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है।