देहरादून गुरुवार का दिन है और मई महीने की 22 तारीख हो गई है ऐसे में प्री मानसून की बरसात में अनेक जगह तबाही मचाई है मानसून के आने में अभी समय है लेकिन राज्य में लोगों की मुसीबतें इस मानसूनी बरसात से बढ़ गई है गुरुवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। कुछ पर्वतीय जिलों में गर्जन के साथ हल्की सी मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि मैदानी जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। बुधवार को हुई बारिश के कारण अनेक स्थानों पर आवाजाही प्रभावित हुई हैअल्मोड़ा में एक यात्री वाहन गदेरे के उफान पर आने से बह गया। हालांकि तब तक यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से लोगों में चीख पुकार मच गई। यहां गुजरात के पर्यटकों की कार पर बोल्डर गिरे। कार सवार दंपत्ति सुरक्षित हैं