अगले चार से पांच दिन प्रदेश में अच्छी खासी बरसात देखने को मिलेगी.

उत्तराखंड में मानसून को लेकर आया नया अपडेट,भारी बारिस की संभावना,आपदा प्रबंधन विभाग ने परखी तैयारियां, उत्तराखंड में मानसून को लेकर आया नया अपडेट,भारी बारिस की संभावना
उत्तराखंड में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है. मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड में दस जून तक मॉनसून पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने इस बार मॉनसून सीजन में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के इसी आकंलन को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है. इसीलिए शनिवार को देहरादून में आपदा प्रबंधन ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें सीएम धामी ने भी शिरकत की.मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले चार से पांच दिन प्रदेश में अच्छी खासी बरसात देखने को मिलेगी. खास कर पहाड़ी जिलों उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बरसात होने की आशंका है. हालांकि पांच जून के उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पूरे सप्ताह उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है. प्रदेश में दस जून के बाद मॉनसून के एक्टिव होने की उम्मीद है. मॉनसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी. एक-दो दिन में मॉनसून के बिहार पहुंचने की संभावना है.मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि ऑल ओवर इंडिया में इस बार मॉनसून सीजन में सामान्य से 6 फीसदी अधिक बरसात देखने को मिलेगी. यानी उत्तराखंड में लॉन्ग पीरियड एवरेज रेन का मानक 87 सेंटीमीटर का है, उससे 6 फीसदी ज्यादा बरसात देखने को मिलेगी. उम्मीद है कि ये एवरेज 108 फीसदी तक पहुंच जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *