आजकल अनजान जगह पर जाने के लिए लोग गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं। मोबाइल में लोकेशन शेयर कर एक-दूसरे को आसानी से ढूंढ लेते हैं। लेकिन अगर स्मार्टफोन न हो तो क्या होगा? अगर गूगल मैप्स समझना मुश्किल हो तो क्या करेंगे? अब सोचिए, महाकुंभ जैसा भव्य आयोजन हो, जहां लाखों-करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं। भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि बिछड़ने का खतरा बना रहता है। ऐसे में क्या करें? इसी समस्या का हल एक शख्स ने अनोखे जुगाड़ से निकाल लिया। उसकी तरकीब ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
कुंभ मेले में प्रयागराज पहुंचे एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि लोग दंग रह गए। वायरल वीडियो के मुताबिक, एक शख्स लंबी लकड़ी पर लाल झंडा बांधा और उसे ऊंचा उठाए घूमता रहा। जब किसी ने उससे पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहा है, तो उसका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उसने बताया, “हम 25 लोग एकसाथ कुंभ स्नान के लिए आए हैं। अगर भीड़ में कोई बिछड़ जाए, तो वह इस लाल झंडे को देखकर हमारी लोकेशन तक पहुंच सकता है।”
इस वीडियो को ट्विटर हैंडल @swatic12 ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो पर 2.6 लाख से ज्यादा व्यूज और 5.6 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुराने जमाने की ट्रिक्स आज भी टेक्नोलॉजी से बेहतर काम कर रही हैं!