महाकुंभ 2025 में आईआईटी बाबा के रूप में मशहूर हुए अभय सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास मैसेज छोड़ा है। अपनी इंस्टा स्टोरी में अभय सिंह ने लिखा है कि मुझे ढूंढने और मुझसे मिलने के चक्कर में मत पड़ो। इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि मेरे नाम पर फ्रॉड चल रहा है। गौरतलब है कि अभय सिंह महाकुंभ में काफी मशहूर हो चुके हैं। तमाम मीडिया चैनल्स ने उनका इंटरव्यू और पॉडकास्ट किया है। हालांकि अभय सिंह को खुद को आईआईटी बाबा कहा जाना पसंद नहीं है।
अभय सिंह ने मंगलवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खास मैसेज दिया। इसमें उन्होंने लिखा है कि आप लोगों ने मुझे बहुत ज्यादा प्यार दिया। अब मुझसे मिलने के लिए मुझे ढूंढने की कोशिश मत कीजिए। वह आगे लिखते हैं कि अगर कोई दावा करता है कि वह आपको मुझसे मिलवा देगा तो उससे भी दूर रहिए। खुद को मेरा प्रतिनिधि बताने वालों के चक्कर में मत पड़िए। अभय सिंह ने लिखा है कि मेरे सामने ऐसे कई केसेज आए हैं, जिसमें मुझसे मिलने वालों का शोषण किया गया है। इसलिए आप लोग सावधान रहिए।
इससे पहले अभय सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान भी लोगों से बात की। उन्होंने कहाकि अब वह प्रयाग से जाने वाले हैं। अभय ने कहाकि आप लोग मेरे साथ वाराणसी में तो थे नहीं। अब यह प्रयागराज से कुछ आखिरी बातें हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं बताया कि अब वह आगे कहां जाएंगे। अभय सिंह देखते ही देखते काफी पॉपुलर हो गए थे।
शुरू-शुरू में अभय सिंह जूना अखाड़े के शिविर में रह रहे थे। लेकिन वहां पर उनके इंटरव्यू वायरल होने के बाद काफी ज्यादा भीड़ मचने लगी। इसके बाद वह वहां से चले गए। दावा किया जाता है कि जूना अखाड़े ने उन्हें वहां से हटा दिया। लेकिन अभय सिंह का कहना है कि वह अपनी मर्जी से वहां से गए थे। उन्होंने कहाकि अभी तक मैंने दीक्षा नहीं ली है और किसी को गुरु नहीं बनाया है। ऐसे में कोई मुझे कैसे निकाल सकता है।