06 पेटी शराब व 03 पेटी बीयर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून आगामी पंचायत चुनावों के दौरान चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चुनावो के दौरान अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब/मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही निम्नवत् हैः-

*01- थाना सहसपुर*

*06 पेटी शराब व 03 पेटी बीयर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 22/07/2025 को चैकिंग के दौरान कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों, क्रमशः शीतला पुल लांघा रोड से 01 अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र मोहन को वाहन से 02 पेटी अग्रेजी शराब, 01 पेटी बीयर तथा अभियुक्त सुन्दर शर्मा पुत्र जगरु शर्मा को वाहन टाटा पंच से 04 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग, 02 पेटी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहनों को सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए उक्त अवैध शराब को तस्करी किया जाना बताया गया।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- सुनील कुमार पुत्र मोहन सिह, निवासी ग्राम दुधई, पो0 कोटी, सेलाकुई, देहरादून
2- सुन्दर शर्मा पुत्र जगरु शमार्, निवासी ग्राम पसोली लांघा, सहसपुर, देहरादून

*बरामदगी अभियुक्त सुनील कुमार :-*

1- 02 पेटी अग्रेजी शराब
2- 01 पेटी बीयर
3- वाहन सं0- UK 07-FF-2193

*बरामदगी अभियुक्त सुन्दर शर्मा*

1- 04 पेटी अग्रेजी शराब
2- 02 पेटी बीयर
3- वाहन सं0-UK 07-U-8136

*02- कोतवाली विकासनगर*

*05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा दिनांक 22/07/2025 की रात्रि में चैकिंग के दौरान उदियाबाग तहसील रोड विकासनगर से अभियुक्त अनुप चौहान पुत्र धनिराम को वाहन संख्या- एचपी-73ए-7795(आल्टो) में 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में मु0अ0सं0 -217/2025 धारा-60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *