चंपावत। >पुलिस अधीक्षक चंपावत के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर व प्रभारी थाना टनकपुर के निर्देशन में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। थाना टनकपुर क्षेत्र के मनिहारगोठ अंडर पास के पास पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
आरोपी देवेंद्र जोशी (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम तरगुन सुरौली, जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 13.86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, वहीं, दूसरे आरोपी अविनाश (उम्र 27 वर्ष), निवासी दिगरा मुवानी, थाना थल, जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 4.32 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। स्मैक की कीमत 54,000 रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इस मामले में थाना टनकपुर में एफआईआर संख्या 15/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में राकेश सिंह उपनिरीक्षक, हे0का0 कमल कुमार, का0 नासिर, और हेड का0 उमेश राणा शामिल रहे।