सब्जी मंडी का जमगड़ा लगा आम पब्लिक परेशान

देहरादून गांधीग्राम मुख्य द्वार पर सब्जी मंडी का जमगड़ा लगा आम पब्लिक परेशान सब्जी मंडी वालों की दादागिरी के चलते क्षेत्र वासियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। छोटी सी रोड पर एक तरफ सब्जी मंडी वाले खड़े हो जाते हैं दूसरी ओर जनता को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है सब्जी मंडी मे ठेलियो वालो द्वारा गली-गलोच ठेलियो पर शराब पीना आम बात है। महिलाओं के साथ अभद्रता व्यवहार बहू बेटियों का सडक से निकलना दुशवार हो रखा है सब्जी मंडी में पूर्व में भी एक मर्डर हो चुका है। पूर्व मे नगर निगम ने चलते इन सब्जी मंडी को पुनःचलते-फिरते लगाने के निर्देश दिये गये थे।परन्तु कुछ राजनीतिक दबाव के चलते ठेली वाले हैवी है ठेलियां कुछ शिवकलोनी, संगम विहार, इन्द्रेश नगर आदि क्षेत्र की है इन ठेलीवालो का पुलिस मे वेरिफिकेशन तक नही कोई हरदोई, बिहार,सहारनपुर,क्षेत्रो से है।इस मंडी मे आये दिन लड़ाई झगड़ आम बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *