थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र पर पडने वाले सभी होटल/ढाबो के स्वामी व संचालको के साथ शारदीय कांवड मेला 2025 को सकुशल सम्पन कराने के लिए थाना प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा द्वारा सभी होटल/ ढाबो के स्वामीयो व संचालको को निम्न दिशा निर्देश दिये गये ।
1-शारदीय कांवड यात्रा के दौरान होटल ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अण्डा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा यदि किसी होटल/ढाबा में मांस मछली विक्रय की शिकायत प्राप्त हुई तो वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी । सभी कर्मचारियों का अनिवार्यता रूप से सत्यापन कराना है ।
2- समस्त होटल/ढाबा संचालक अपने अपने होटलो/ढाबो के बोर्डो पर अनिवार्य रूप से प्रोपरटाईड में अपना नाम अनिवार्य रूप से अंकित करेगे ।
3- होटल व ढाबो पर सीसीटीवी लगाएंगे रेट लिस्ट को अनिवार्य रूप से प्रर्दशित करेगे ।
4- होटलो के बाहर सडक पर वाहनो को पार्किग स्थलो में पार्क करावयेगे किसी भी परिस्थिति मे सडक पर वाहनो को पार्क न करवाए ।
बैठक में SPO व कांगड़ी श्यामपुर गैन्डीखाता चिड़ियापुर आदि थाना क्षेत्र के होटल ढाबा संचालक शामिल थे।