एसएसपी दून की मेहनत फिर से रंग लाई

देहरादून : एसएसपी दून की मेहनत फिर से रंग लाई दून पुलिस की कार्रवाई से चोरो को जाल में फंसा अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह रायपुर  में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा घटना को अंजाम देने वाले अन्तराजीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 05 लाख रूपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी, 36000/- रूपये नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद*गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दोबारा आये थे देहरादून, घटना से पूर्व ही पुलिस ने धर दबोचा गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं में जा चुके है जेल।अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में चोरी, लूट व अन्य अपराधों के लगभग 03 दर्जन अभियोगों का पंजीकृत होना आया प्रकाश मेंसंबंधित राज्यों से जुटाई जा रही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जा रही जानकारी*

पूछताछ का विवरण -*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गली मौहल्ले में घूम-घूमकर बंद घरो की रैकी की जाती है तथा रैकी के दौरान चिन्हित किये गये घरों में मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। रायपुर क्षेत्र में दिनांक 09/02/2025 को हुयी चोरी की घटना में भी अभियुक्तों द्वारा इसी मोडस ऑपरेण्डी से घटना को अंजाम दिया गया था। घटना से पूर्व अभियुक्त राहुल, सौरभ तथा राहुल उर्फ लल्लू अंबाला से देहरादून आये थे, जहाँ देहरादून में उनकी मुलाकात विक्रम से हुयी थी, उसके बाद सभी अभियुक्त बिक्रम के घर सपेरा बस्ती रायपुर चले गये।

घटना से पूर्व चारों अभियुक्त विक्रम के घर पर रुके थे और दिन भर उसके ऑटो में घूमकर अलग अलग स्थानों में रैकी करते रहे। दिनाँक 09/02/2025 को चारों अभियुक्त द्वारा रायपुर क्षेत्र में रैकी के दौरान शिव गंगा एनक्लेव डांडा लाखौंड में एक बन्द घर को चिन्हित किया, जिसके गेट पर ताला लगा हुआ था तथा उक्त घर में चोरी की योजना बनायी।

योजना के मुताबिक अभियुक्त राहुल एवं राहुल उर्फ लल्लू आँटो से उतर कर घर के अंदर घुसे तथा विक्रम और सौरभ बाहर ऑटो में रूककर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे। उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चारों अभियुक्त बिक्रम के ओटो से घटना स्थल से फरार हो गये, अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी किये गये माल को पकड़े जाने के डर से बिक्रम के घर पर ही छुपा दिया तथा अगले दिन तीनों अलग- अलग माध्यमो से देहरादून से अंबाला चले गये, आज अभियुक्त पूर्व में चोरी किये गये माल को आपस में बांटने के बाद दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में बन्द घरों की रैकी के लिए घूम रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में भी विभिन्न राज्यों में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओ को अंजाम देना तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अंबाला तथा अन्य राज्यों में 03 दर्जन से अधिक अभियोगों का पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित राज्यो से जानकारी की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

1- राहुल पुत्र स्व0 श्री राजकुमार निवासी मकान नं0 2752/2, डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी जिला अंबाला, हरियाणा उम्र – 32 वर्ष,
2- सौरभ पुत्र श्री रवि निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 21 वर्ष ,
3- विक्रम पुत्र श्री स्व0 श्री राजकुमार निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड़, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 35 वर्ष,
4- राहुल उर्फ लल्लू पुत्र श्री श्याम लाल निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 29 वर्ष।

*बरामदगी का विवरण :-*

1- घटना में चोरी की गई 05 लाख रूपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी
2- 36,000/-रूपये नगद,
3- घटना में प्रयुक्त वाहन एक आटो,
4- घटना में प्रयुक्त एक आला नकब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *