दो दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी

रुद्रप्रयाग/चमोली,   उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम मेहरबान हो गई है. जिसके चलते ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम समेत आसपास के क्षेत्रों में दूसरे दिन भी बर्फबारी हुई है. भीमबली तक बर्फबारी हुई है. हालांकि, यहां बर्फ जम नहीं पाई. जबकि, केदारनाथ धाम में करीब दो फीट तक ताजा बर्फ गिरी है. उधर, खूबसूरत शीतकालीन पर्यटक स्थल औली में भी बर्फबारी
बता दें कि बीते दो दिनों से केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही है. हालांकि, इस बार दिसंबर और जनवरी में केदारनाथ धाम में कम बर्फबारी हुई है, जिससे पैदल मार्ग अभी तक पूरी तरह ठीक है. हालांकि, अब फरवरी में हो रही बर्फबारी यदि कुछ दिनों और हुई तो कुछ समय तक यह बर्फ टिक सकती है. शुक्रवार रात से जारी बर्फबारी शनिवार को भी हुई. जबकि, रविवार को भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई है.
बदरीनाथ में इन दिनों लगातर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बीच झरने जमने की तस्वीर सामने आयी है. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में अभी लगभग 3 महीने का समय बाकी है. उससे पहले धाम में बर्फबारी के बीच झरने के ठंड के कारण जमने की तस्वीर सामने आयी है. इस वर्ष अभी तक सामान्य से भी कम बर्फबारी हुई है, लेकिन फिर भी ठंड का सितम धाम में जारी है.
बदरीनाथ धाम में शीतकालीन के 6 महीने पुलिस, आईटीबीपी और सेना के अलावा आम लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहती है. कपाट खुलने से कुछ समय पूर्व स्थानीय लोग, मास्टर प्लान का कार्य कर रहे मजदूर धाम में आवाजाही शुरू कर देते हैं. फिलहाल धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *