मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां रेलवे हरथला कॉलोनी में रहने वाले साहिल शर्मा उर्फ सोनू (32) ने ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने से नाराज होकर अपनी दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना शर्मा (60) की हथौड़े से सिर फोड़कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही रिश्तेदारों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्याकांड में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
पेंशन के सहारे चल रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, सरोज शर्मा के पति ओम प्रकाश शर्मा रेलवे में लोको पायलट थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। सरोज को हर महीने मिलने वाली 35 हजार रुपये की पेंशन ही परिवार का एकमात्र सहारा थी। सरोज ने अपने बेटे नरेश शर्मा और बहू बीना की मृत्यु के बाद अपने पोते साहिल का पालन-पोषण किया था। उनकी तीन बेटियों में से दो, सीमा और संगीता, की शादी गाजियाबाद में हो चुकी थी, जबकि तीसरी अविवाहित बेटी वंदना उनके साथ ही रहती थी। साहिल कोई काम-धंधा नहीं करता था और दादी की पेंशन पर ही निर्भर था।
ऑटो के लिए रुपये न देना बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि साहिल कई दिनों से ऑटो खरीदने के लिए अपनी दादी और बुआ से रुपये मांग रहा था। शुक्रवार सुबह भी उसने रुपये की मांग की, लेकिन दोनों ने साफ इंकार कर दिया। इससे गुस्साए साहिल ने पहले से ढूंढकर रखे हथौड़े से पहले अपनी बुआ वंदना पर हमला किया। वंदना के चीखने पर उसने उनके बाल पकड़कर उन्हें कमरे से बाहर घसीटा और सिर पर छह बार हथौड़े से वार किए। अपनी बेटी को बचाने के लिए सरोज पोते के सामने गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन साहिल ने उनकी भी एक वार में जान ले ली।
हत्या के बाद बरेली भागा, फिर सरेंडर किया
दोनों की हत्या करने के बाद साहिल घर के एक दरवाजे को अंदर से और दूसरे को बाहर से बंद कर बरेली भाग गया। वहां उसने अपनी बहन पूजा और बहनोई सुबोध को घटना की जानकारी दी। सुबोध ने गाजियाबाद में अपनी ससुराल को सूचित किया और साहिल को मुरादाबाद वापस आने के लिए मनाया। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे साहिल रिश्तेदारों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने अपनी दादी और बुआ की हत्या की है।
खून से सना मिला मकान, फोरेंसिक जांच शुरू
पुलिस ने साहिल को मौके पर ले जाकर दरवाजा खुलवाया, जहां फर्श पर खून फैला हुआ था और दोनों के शव पड़े थे। वंदना के सिर के टूटे बाल और संघर्ष के निशान भी मिले, जिन्हें फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए एकत्र किया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हथौड़ा मौके से बरामद कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
इलाके में दहशत, परिवार में मातम
घटना से रेलवे हरथला कॉलोनी में दहशत का माहौल है। परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। साहिल के इस कृत्य ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड के सभी पहलुओं का खुलासा हो सके।