देहरादून पुलिस की सतर्कता एकदम राजधानी में कायम है एस एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपराधियों की धर पकड़ में कोई कमी नहीं कर रखी सोशल मीडिया पर आज वायरल एक वीडियो, जिसमें स्कूटी में पांच युवक सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी दून द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वायरल वीडियो की छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि पूर्व में रायपुर पुलिस द्वारा स्टंटबाजी कर अपना तथा दूसरों को जीवन खतरे में डालने वाले युवकों को पकड़ा गया था तथा स्कूटी को सीज कर उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक करवाई की गई थी।