देहरादून – उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी कुछेक जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम चेतावनी:
राज्य के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना है। मैदानी इलाकों में भी गर्जन के साथ बिजली गिरने और झोकेदार हवाओं की आशंका है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासतौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में।