देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमानुसार दिनांक 20 जुलाई, 2025 को राज्य के कतिपय जनपदों सहित जनपद टिहरी गढ़वाल में कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 21 जुलाई, 2025 को कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर होने की सम्भावना रेड अलर्ट तथा 22 जुलाई, 2025 को भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना ऑरेंज अलर्ट व्यक्त की गई है। उक्त के मध्यनजर प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल स्नेहिल कुंवर सिंह आईएएस (पी) ने समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहने, ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के माध्यम से सतर्क स्थिति बनाए रखने, संवेदनशील ग्रामों, क्षेत्रों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाए रखने, समस्त तहसीलें, थाना, चैकियां, अग्निशमन केन्द भी आपदा सम्बन्धित उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने को कहा गया है।