नारसन। बूढपुर जट में एक कॉलोनी के लोगों द्वारा विद्युत लाइन शिफ्ट करने की मांग को लेकर गांव की आपूर्ति को दो दिन से बंद किया हुआ है। आपूर्ति बंद होने से गुस्साए किसानों ने बिजली घर में धरना शुरू कर दिया। वहीं गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़पुर जट्ट में एक क्षेत्र के लोगों ने लाइन शिफ्ट करने की मांग की थी और उनके द्वारा विद्युत लाइन को बंद कर दिया गया। जिसके कारण पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। वहीं इस मामले को लेकर दोनों क्षेत्रों के लोगों में भी तनाव जैसी स्थिति बन गई। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नाराज ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में सोमवार को विद्युत केंद्र पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।