देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान करते हुए टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के गठन की घोषणा की है। खास बात यह रही कि उन्होंने इस बल में राज्य के अग्निवीरों को सीधी तैनाती देने का एलान किया है।मुख्यमंत्री धामी ने यह घोषणा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में की। उन्होंने कहा कि बाघों और उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा को सशक्त करने के उद्देश्य से यह बल गठित किया जा रहा है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस फोर्स में 80 से अधिक युवाओं की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल जहां बाघ संरक्षण को मजबूती देगी, वहीं अग्निपथ योजना के तहत प्रशिक्षित अग्निवीरों को राज्य में रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगी।सीएम धामी ने बताया कि टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स का मुख्य कार्य बाघों के अवैध शिकार को रोकना, वन क्षेत्रों में गश्त करना, खुफिया सूचनाएं जुटाना और शिकारियों पर कार्रवाई करना होगा।साथ ही बल को वन्यजीव अपराधों, जैसे कि लकड़ी की तस्करी, अवैध खनन और अतिक्रमण जैसी गतिविधियों पर नियंत्रण रखने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बल पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बाघों के आवास को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों पर भी सख्ती से कार्रवाई करेगा। इसके साथ ही मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को नियंत्रित करने में भी यह बल अहम भूमिका निभाएगा।सीएम धामी ने कहा कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।