APAAR ID क्या है? स्टूडेंट्स के लिए क्यों है जरूरी ? जानें सबकुछ

भारत में आधार कार्ड की तरह ही ऑटोमेटेड पर्मानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्रेशन (APAAR) काफी समय से लागू है. यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत छात्रों के लिए शुरू की गई एक व्यवस्था है. इसकी अनिवार्यता पूरे देश में लागू की जा चुकी है. अपार आईडी कार्ड बन जाने से स्टूडेंट्स को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर अपने ओरिजनल एजूकेशनल डॉक्यूमेंट साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.

APAAR ID एक यूनीक आइडेंटिटी सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं, एडमिशन, स्कॉलर्शिप, सरकारी लाभ, अवार्ड जारी करने, छात्रों, शिक्षकों और अन्य यूजर्स के लिए मान्यता आदि के लिए किया जा सकेगा. ऐसे में अगर आप भी छात्र हैं या किसी छात्र के पैरेंट्स हैं तो इस कार्ड को जल्द से जल्द बनवा लीजिए.

इस यूनिक आईडी कार्ड से स्टूडेंट्स के संबंधित सभी जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी. अपार आईडी कार्ड डिजी लॉकर से जुड़ा रहेगी. एक बार अपार आईडी बन जाने के बाद स्टूडेंट स्कूल से लेकर कॉलेज जहां तक पढ़ाई करेगा. यहीआईडी उसके काम आएगी.

अपार कार्ड के जरिए छात्रों का अकादमिक रिकॉर्ड एक जगह रहेगा. इस कार्ड के चलते आपको अपने अकेडमिक सर्टिफिकेट लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. इस कार्ड के जरिए आपका सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन सिक्योर रहेगा. जिस तरह से आधार कार्ड के जरिए किसी की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, ठीक उसी तरह अपार कार्ड के जरिए किसी स्टूडेंट की अकादमिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इसके अलावा अपार आईडी के जरिए हर एक छात्र की जानकारी सरकार के पास होगी, जिससे सरकार को बच्चों के लिए योजनाएं बनाने में भी मदद मिलेगी.

APAAR ID एक यूनीक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है. यह डिजिलॉकर इकोसिस्टम तक पहुंचने का एक एंट्री गेट है, जो स्टूडेंट्स की सभी उपलब्धियों जैसे एग्जाम रिजल्ट, रिपोर्ट कार्ड, हेल्थ कार्ड, के साथ-साथ छात्र की उपलब्धियों जैसे कि ओलंपियाड, खेल, स्किल ट्रेनिंग या किसी भी क्षेत्र को डिजिटल रूप से स्टोर करेगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *