देहरादून उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन घन्टे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग में देहरादून. हरिद्वार. टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,एवं चमोली, जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा गरजन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है जबकि मौसम विभाग ने इस दौरान राज्य के कई जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने के दौरान सतर्कता बरतने की भी बात की है जबकि शेष जनपदों में बादल छाए रहने की संभावना है।
वहीं राज्य के हरिद्वार मे सुबह से ही हल्की बारिश शुरु हो गई है।
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
देहरादून में बीते दो दिनों से तेज धूप निकलने के कारण तापमान बढ़ गया और तपिश महसूस की जा रही थी लेकिन आज और कल बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग ने आज देहरादून में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है और सर्द हवाएं चलने के भी आसार हैं।
बुधवार को देहरादून में सुबह से चटक धूप खिली रही जिसकी वजह से काफी गर्मी होने लगी थी। हालांकि दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा और देर शाम से बादल मंडराने लगे और बारिश होने की संभावना बनी रही।