रुड़की। लर्निंग लैंडर प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं उपलब्धि दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और अतिथियों एवं अभिभावकों की तालियां बटोरी। अतिथियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सिविल लाइंस जादूगर रोड स्थित स्कूल परिसर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी प्रोफेसर राजेश चंद्रा एवं अंजुल चंद्रा ने कहा प्ले स्कूल बच्चों की नींव को तैयार करने का काम करते हैं नींव जितनी मजबूत होगी इमारत उतनी ही बुलंद होगी। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश के आने वाले भविष्य हैं और पूर्ण विश्वास है कि यह दुनिया में देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों ने गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना के माध्यम से भावपूर्ण व हृदय स्पर्श करने वाली प्रस्तुतियां दीं। उनके द्वारा विभिन्नता में एकता,पंजाबी व बॉलीवुड संगीत पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।