उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। उत्तराखंड के देहरादून समेत प्रदेश के छह जिलों में आज मंगलवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 22 जुलाई से 26 जुलाई तक भी कमोबेश ऐसे ही मौसम की संभावना जताई है। 22 जुलाई को भी आईएमडी ने पहाड़ी राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद 23 से 26 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन तारीखों के दौरान भी गरज-चमक के साथ बारी बारिश की संभावना है।