रायपुर। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। जहां पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक घर में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में पुरानी बस्ती थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने पाईंटर को नकदी देकर मौके पर भेजा। पाईंटर द्वारा सौदा तय होते ही पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी और एक कमरे से एक युवक और दो युवती को पकड़ा। कमरों की तलाशी लेने पर पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।