धनवीर सिंह नेगी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा

देहरादून उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में उपनल के माध्यम से विद्युत विभाग में कार्यरत दिवंगत कर्मचारी धनवीर सिंह नेगी के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा। यह सहायता उपनल और पंजाब नेशनल बैंक के बीच हुए करार के तहत दी गई।

धनवीर सिंह नेगी की पत्नी मंगीता नेगी और पिता बलवीर सिंह नेगी को यह सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर मंत्री सहित सभी उपस्थित जनों ने धराली आपदा में दिवंगतों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मंत्री जोशी ने कहा कि किसी की मृत्यु की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन परिवार को आर्थिक संबल देकर सहायता जरूर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि पहले ही उपनल द्वारा ₹1.5 लाख की राशि दी जा चुकी है और ईपीएफ के माध्यम से मासिक पेंशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कर्मकार प्रतिकर योजना से भी ₹10 लाख की सहायता देने की कार्यवाही जारी है।

गौरतलब है कि धनवीर सिंह नेगी, विद्युत वितरण खंड बड़कोट, उत्तरकाशी में टीजी-2 पद पर 28 मई 2015 से कार्यरत थे। 17 अप्रैल 2025 को क्षेत्र में बाधित विद्युत आपूर्ति ठीक करते समय वे घायल हो गए थे और उपचार के बावजूद उनका निधन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *