उत्तरकाशी हादसे को लेकर उत्तराखंड के भाजपा सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री को राज्य में आई आपदा की स्थिति, प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी और अब तक के राहत-बचाव कार्यों की रिपोर्ट सौंपी।बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर गहरी चिंता जताई और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरी तरह समन्वय बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, मैं खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहा हूं। उत्तराखंड को हर संभव मदद दी जाएगी।